पटना: बिहार में लू के चलते पिछले दो दिनों में 113 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा लू लगने से गर्मी के इस मौसम में अबतक 184 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे अधिक मौत औरंगाबाद जिले में हुई है। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में हीटस्ट्रोक के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। इनमें से 28 की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 7 को मृत लाया गया। जबकि 106 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा मस्तिष्क ज्वर सहित अन्य अज्ञात बीमारी से अबतक 96 बच्चों की मौत हो चुकी है।
ऐसे हालत के बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोमवार को रोगियों का दौरा किया। इस दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के समर्थकों ने राज्य में हो रही मौत पर मंगल पांडे के काफिले को काले झंडे दिखाए गए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से जब एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के कारण बिहार के मुजफ्फरपुर में मौतों पर सवाल पुछा गया उन्होनें बताया कि हमारी स्वास्थ्य टीमें वहीं तैनात हैं और पहले दिन से काम कर रही हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हालत को देखते हुए सोमवार को हीटस्ट्रोक सहित मस्तिष्क ज्वर सहित अन्य अज्ञात बीमारी से हो रही मौत को लेकर एक आंतरिक बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
Latest India News