A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खुशखबरी: बिहार सरकार पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता के साथ देगी अक्टूबर महीने का वेतन

खुशखबरी: बिहार सरकार पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता के साथ देगी अक्टूबर महीने का वेतन

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही अपने कर्मचारियों को दीपावली तथा छठ पूजा का उपहार देगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अक्टूबर महीने के वेतन के साथ पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा।

Nitish Kumar- India TV Hindi Nitish Kumar

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही अपने कर्मचारियों को दीपावली तथा छठ पूजा का उपहार देगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अक्टूबर महीने के वेतन के साथ पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा। एक बयान में कहा गया कि दीपावली और छठ पूजा से पहले 25 अक्टूबर से वेतन देना शुरू करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर महीने की पहली तारीख को वेतन आता है लेकिन दो बड़े त्योहारों को देखते हुए इसे पहले ही देने का फैसला लिया गया है। 

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाने की तर्ज पर राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में वित्त विभाग को दिशानिर्देश जारी कर दिया है। अतिरिक्त महंगाई भत्ता से राज्य सरकार के खजाने पर 1,048 करोड़ रुपये का बोझ आने का अनुमान है।

Latest India News