A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित बिहार का हवाई सर्वेक्षण, 500 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित बिहार का हवाई सर्वेक्षण, 500 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिल्ली से पूर्णिया पहुंचेंगे। उसके बाद वह बाढ़ प्रभावित जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई दौरा करेंगे। वह लोगों तक पहुंचाए जाने वाले बचाव कार्यों का भी पूरा जायजा लेंगे। हवाई दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री

modi-flood- India TV Hindi modi-flood

पूर्णयिा (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज हवाई सर्वेक्षण किया और राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये के तत्काल राहत की घोषणा की। इसके अलावा आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की।  प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ के अनुसार मोदी ने यह भी कहा कि बाढ़ से हुई तबाही का आकलन करने के लिए जल्द ही एक केंद्रीय टीम बिहार भेजी जाएगी। ये भी पढ़ें: चीन को हवा में घेरने का चक्रव्यूह, हिंदुस्तान ने चलाया अपना ब्रह्मास्त्र

उन्होंने बीमा कंपनियों से फसलों को पहुंची क्षति का आकलन करने के लिए तत्काल अपने कर्मियों को भेजने को कहा ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।  हवाई सर्वेक्षण से पहले प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की।

बैठक वायुसेना के चूनापुर हवाईअड्डे पर हुई जहां से बाद में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। पीएमओ ने एक बयान में कहा, समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार को हरसंभव मदद देने का वादा किया।  

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित चार जिलों - पूर्णयिा, कटिहार, किशनगंज और अररिया का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री को बताया गया कि बाढ़ से 19 जिले प्रभावित हुए हैं, पूर्णयिा, कटिहार, किशनगंज, अररिया पर सबसे बुरा असर पड़ा है।

Latest India News