नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से हो रही बच्चों की मौत के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। सुशील मोदी ने पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर कहा कि इस संबंध में वे कोई जवाब नहीं दे सकते क्यों कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बैंकिंग और लोन की समस्याओं से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए बुलाई गई है।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में चमकी बुखार से अब तक 114 बच्चों की मौत हो चुकी है। कुछ गांवों के लोग डरकर वहां से पलायन भी कर रहे हैं। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल का दौरा किया था।
Latest India News