चिता से मृत विवाहित बेटी का अधजला हाथ लेकर थाने पहुंचा शख्स, आरोपी फरार
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मंगलवार की रात एक विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मंगलवार की रात एक विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी शवदाह करने लगे लेकिन इस दौरान महिला का पिता वहां पहुंचा और अपनी मृत पुत्री का अधजला हाथ लेकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बुधवार को बताया कि महिला का नाम संगीता देवी था और वह भुटकुन राम की पत्नी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में संगीता के पिता रामनाथ राम ने अपने दामाद सहित उसके परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
भट्ट ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है। साठी थाना के तहत आने वाले परोरहा गांव निवासी रामनाथ राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी संगीता की शादी 10 साल पहले सूअरछाप गांव निवासी भुटकुन राम के साथ धूमधाम से की थी। उनकी बेटी को 8 और 7 साल के दो बेटे भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है उनकी बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
महिला के पिता के साथ हुई मारपीट
रामनाथ ने आरोप लगाया कि मंगलवार की रात संगीता के पति, देवर साहेब, संजीत, दीपू और ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि संगीता की हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिलने पर वह सूअरछाप गांव स्थित श्मशान पहुंचे और शव को जलाए जाने का विरोध करने पर उनकी बेटी के ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की। रामनाथ ने अपनी शिकायत में कहा कि वह नहीं चाहते थे कि अंतिम संस्कार किया जाए और छीना-झपटी में चिता से उन्होंने बेटी का अधजला हाथ निकाल लिया और उसे लेकर थाने पहुंचे ताकि इस अवशेष से उनकी बेटी की मौत का कारण पता चल सके।