A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार: मस्तिष्क ज्वर सहित अन्य अज्ञात बीमारी से अब तक 54 बच्चों की मौत

बिहार: मस्तिष्क ज्वर सहित अन्य अज्ञात बीमारी से अब तक 54 बच्चों की मौत

बिहार में मस्तिष्क ज्वर (चमकी बुखार) सहित अन्य अज्ञात बीमारी से अब तक 54 बच्चों की मौत हो गयी है जबकि इसकी चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या 203 तक पहुंच गयी है।

A man takes care of a child suffering from Acute Encephalitis Syndrome (AES) at a hospital in Muzaff- India TV Hindi Image Source : PTI A man takes care of a child suffering from Acute Encephalitis Syndrome (AES) at a hospital in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार में मस्तिष्क ज्वर (चमकी बुखार) सहित अन्य अज्ञात बीमारी से अब तक 54 बच्चों की मौत हो गयी है जबकि इसकी चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या 203 तक पहुंच गयी है। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद ने गुरूवार देर शाम बताया कि हाइपोग्लाइसीमिया और अन्य अज्ञात बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढकर अब 54 हो गयी है जबकि जनवरी से अब तक कुल 203 बच्चे इसकी चपेट में आए हैं। 

शैलेश ने बताया कि बीमार बच्चों में से अधिकांश हाइपोग्लाइसीमिया (रक्त में चीनी की कमी) से ग्रसित हैं। मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ. सुनिल शाही ने बताया कि हालात का जायजा लेने कल दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम आज पटना लौट गयी और यह टीम अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। 

दिल्ली से आयी उक्त टीम का नेतृत्व नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अरूण सिंह कर रहे थे जिसमें पटना एम्स के डॉ. लोकेश तथा आरएमआरआई के विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे। 

Latest India News