A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 19 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

पंजाब के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 19 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

पंजाब सरकार ने सोमवार को एक डीजीपी और चार एडीजीपी सहित 19 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

<p>Punjab Police</p>- India TV Hindi Punjab Police

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सोमवार को एक डीजीपी और चार एडीजीपी सहित 19 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार पुलिस महानिदेशक (खुफिया) वी के भावरा को डीजीपी होमगार्ड और निदेशक नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) वरिंदर कुमार को एडीजीपी (खुफिया) का प्रभार दिया गया है वहीं एडीजीपी (अपराध) गुरप्रीत कौर देव को सामुदायिक मामलों के विभाग में स्थानांतरित किया गया है। 

एडीजीपी एस के अस्थाना को एडीजीपी मानवाधिकार नियुक्त किया गया है जबकि एडीजीपी शशि प्रभा को एडीजीपी लोकपाल बनाया गया है। इसके अलावा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें नरेश कुमार, राम सिंह, एस एस श्रीवास्तव , बी चंद्रशेखर, परवीन कुमार, वी नीरजा, अनीता पुंज, विभु राज, गुरिंदर सिंह ढिल्लों, एम एस छीना, मोहनीश चावला, एस के सिंह और हरदयाल सिंह मान शामिल हैं।

Latest India News