A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री लोन स्कीम के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 4 लोग गिरफ्तार

प्रधानमंत्री लोन स्कीम के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 4 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम से 9 एप बनाकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

<p>प्रधानमंत्री लोन...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE प्रधानमंत्री लोन स्कीम के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 4 लोग गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम से 9 एप बनाकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन लोगों के बनाए एप पर 2 लाख 80 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इन्होंने 9 एप और 3 वेबसाइट बनाई थी।

इन लोगों ने अलीगढ़ और जयपुर में दो कॉल सेंटर भी खोले हुए थे। ये लोग विज्ञापन भी देते थे कि 1 या 2 लाख का कर्ज बिना किसी गारंटी के मिलेगा और रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक व्यक्ति से 10 से 20 हजार ठगते थे।

ये लोग पहले रजिस्ट्रेशन करवाते थे इसके बाद रजिस्ट्रेशन फी भरने के लिए बकायदा कॉल सेंटर से कॉल करते थे।

Latest India News