A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुर्जर आरक्षण पर बड़ा फैसला, आज राजस्थान विधानसभा में पेश हो सकता है प्रस्ताव: सूत्र

गुर्जर आरक्षण पर बड़ा फैसला, आज राजस्थान विधानसभा में पेश हो सकता है प्रस्ताव: सूत्र

राजस्थान सरकार ने गुर्जर आरक्षण को मंजूरी के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर चल रही कैबिनेट की बैठक में गुर्जर आरक्षण पर बड़ा फैसला हुआ है। कल विधानसभा में नया विधेयक लाया जा सकता है।

Gurjar Agitation- India TV Hindi Gurjar Agitation

दिल्ली: राजस्थान सरकार ने गुर्जर आरक्षण को मंजूरी के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में गुर्जर आरक्षण पर बड़ा फैसला हुआ है। कल विधानसभा में नया विधेयक लाया जा सकता है। गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने दावा किया और कहा कि बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है।  कल के बाद से कोई रास्ता जाम नहीं होगा.. सरकार के फैसले से समाज को बड़ा फायदा मिलेगा। 

राजस्थान में गुर्जरों का आरक्षण के लिए आंदोलन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन के चलते गुर्जर बहुल जिलों में कई रेल व सड़क मार्ग बंद हैं। अनेक ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है हालांकि रविवार के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। 

राजस्थान में गुर्जरों का आरक्षण के लिए आंदोलन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन के चलते गुर्जर बहुल जिलों में कई रेल व सड़क मार्ग बंद हैं। अनेक ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है हालांकि रविवार के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। 

पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एम एल लाठर ने बताया कि आंदोलनकारियों ने चाकसू में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 को भी मंगलवार को जाम कर दिया। आंदोलनकारी दौसा जिले में सिकंदरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर चुके हैं। इसके साथ ही नैनवा (बूंदी), बुंडला (करौली) व मलारना में भी सड़क मार्ग अवरूद्ध है। टोंक जिले में कोटा जयपुर राजमार्ग को बनास पुलिया पर, लालसोट गंगापुर करौली राजमार्ग पर भी जाम किया गया है। 

वहीं रेलवे ने आंदोलन के कारण कई और रेलगाड़ियों को रद्द किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को तीन ट्रेनें रद्द की गयीं जिनमें हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन- उदयपुर व उदयुपर- हजरत निजामुद्दीन ट्रेनें शामिल हैं। इसी तरह दो और ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि गुर्जर नेता राज्य में सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार शाम को सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठ गए। गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला व उनके समर्थक यहीं जमे हैं। (इनपुट-भाषा)

Latest India News