पुणे के निकट भीमाकोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में आरोपी वरवरा राव को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राव को सांस लेने में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते उन्हें पुणे के सासून सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कल ही अदालत ने वरवरा राव को 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था।
क्रांतिकारी तेलगू लेखक वरवरा राव को उनके हैदराबाद स्थिति आवास से पिछले शनिवार को पुणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हैदारबाद हाईकोर्ट ने 15 नवंबर को राव की नज़रबंदी की समय सीमा बढ़ाने से इंकार कर दिया था।
राव पर नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने, फंडिंग करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। वरवरा राव को सबसे पहले 28 अगस्त को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राव के साथ ही पुलिस ने अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, अरुण फरेरिया और वेरनॉन गॉन्साल्विस को भी गिरफ्तार किया था।
Latest India News