A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को CDSCO से मिली देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को CDSCO से मिली देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत की स्वदेशी वैक्सीन जिसे भारत बायोटेक बना रही है उसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल करने को CDSCO से मंजूरी मिल गई है।

खुशखबरी! भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन हुई पास, इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली मंजूरी- India TV Hindi Image Source : AP खुशखबरी! भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन हुई पास, इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली मंजूरी

नई दिल्ली: भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत की स्वदेशी वैक्सीन जिसे भारत बायोटेक बना रही है उसे देश में इमरजेंसी इस्तेमाल करने को CDSCO से मंजूरी मिल गई है। भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन को यह मंजूरी प्राप्त हुई है। अब इसके बाद DGCI के मंजूरी मिलने के बाद इसका लोगों पर इस्तेमाल किया जाना शरु हो जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश में ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस बीच केंद्र सरकार में मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री होगी।

हालांकि बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा कि पहले फेज में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक करोड़ लोगों को और 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। दरअसल दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने कुछ ही देर पहले दिल्ली शहर में फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद जब मीडिया कर्मियों ने हर्षवर्धन से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, "सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में ये फ्री होगी।" लेकिन बाद में हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अपनी बात कही।

किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें: हर्ष वर्धन

ऐसे समय में जब भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को शुरू करने जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि लोग टीके के बारे में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। वर्धन ने यहां एक सरकारी अस्पताल में ड्राई रन की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें। टीका परीक्षण में हमारा मुख्य मापदंड सुरक्षा और प्रभावकारिता है, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दिल्ली में, मॉक-ड्राइव का संचालन तीन स्थानों पर किया जा रहा है - शाहदरा में सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और द्वारका में निजी वेंकटेश्वर अस्पताल।

Latest India News