A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बीटिंग द रिट्रीट के साथ हुआ 71वें गणतंत्र दिवस का समापन, छावनी में लौटी सेना

बीटिंग द रिट्रीट के साथ हुआ 71वें गणतंत्र दिवस का समापन, छावनी में लौटी सेना

राजपथ पर बीटिंग रिट्रीट के साथ 71वें गणतंत्र दिवस का समापन हुआ। इस दौरान थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने पारंपरिक बैंड धुन के साथ मार्च किया। इसी के साथ सेना ने बैरक में वापसी की।

Beating Retreat ceremony at Rajpath- India TV Hindi Image Source : AIR NEWS/TWITTER Beating Retreat ceremony at Rajpath

नई दिल्ली: राजपथ पर बीटिंग रिट्रीट के साथ 71वें गणतंत्र दिवस का समापन हुआ। इस दौरान थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने पारंपरिक बैंड धुन के साथ मार्च किया। इसी के साथ सेना ने बैरक में वापसी की। गणतंत्र दिवस के बाद हर साल 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम होता है। हर साल तीनों सेनाएं राजपथ पर बीटिंग द रिट्रीट के साथ छावनी में वापस चली जाती हैं। इसे गणतंत्र दिवस के आयोजनों के समापन का  आधिकारिक रूप माना जाता है।

Latest India News