गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता से और 'अधिक दृढ़ता' की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि तीन मई तक के लिए विस्तारित देशव्यापी लॉकडाउन के नियमों का लोग सख्ती से पालन करें। अन्य राज्य सरकारों से इतर असम सरकार ने पहले ही लॉकडाउन के विस्तार को लेकर होने वाले केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने का निर्णय लिया था जो कि 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा था।
सोनोवाल ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी के आह्वान पर आइए ,हम कोविड-19 से निपटने के लिए एकजुट होकर और अधिक दृढ़ हों।'' असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी प्रधानमंत्री की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करने की जनता से अपील की। राज्य में मंगलवार को एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसे मिला कर असम में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर 31 हो गई। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
Latest India News