A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूस्खलन, 36 से ज्यादा दुकानें दबीं

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूस्खलन, 36 से ज्यादा दुकानें दबीं

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक ग्रामीण बाजार में बुधवार सुबह भूस्खलन के कारण करीब तीन दर्जन दुकानें दब गईं।

<p>Bathri market of Bhalessa area collapsed in a landslide...- India TV Hindi Image Source : ANI Bathri market of Bhalessa area collapsed in a landslide which occurred in Doda district.

भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक ग्रामीण बाजार में बुधवार सुबह भूस्खलन के कारण करीब तीन दर्जन दुकानें दब गईं। भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक राज सिंह गौरिया ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर भालेसा के भथरी बाजार में हुई।

उन्होंने प्राथमिक तौर पर मिली सूचना के अनुसार बताया कि करीब तीन दर्जन दकानें भूस्खलन के कारण दब गईं। घबराए हुए नागरिकों ने बताया कि काफी तेज आवाज सुनकर उनकी आंख खुली। एसएसबी कमांडेंट अजय कुमार ने कहा कि भूस्खलन आज तड़के 4 बजे हुआ। हमारे जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Latest India News