A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गंगा में विसर्जित की गईं सुषमा स्वराज की अस्थियां, बेटी बांसुरी ने निभाईं पूरी रस्में

गंगा में विसर्जित की गईं सुषमा स्वराज की अस्थियां, बेटी बांसुरी ने निभाईं पूरी रस्में

पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की अस्थियां गुरुवार को हापुड़ जिले में स्थित ब्रजघाट में गंगा की धार में विसर्जित की गईं।

<p>Bansuri Swaraj, daughter of former EAM Sushma Swaraj,...- India TV Hindi Bansuri Swaraj, daughter of former EAM Sushma Swaraj, immerses her mother's ashes in Ganga river in Hapur

अमरोहा: पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की अस्थियां गुरुवार को हापुड़ जिले में स्थित ब्रजघाट में गंगा की धार में विसर्जित की गईं। इस दौरान उनके पति स्वराज कौशल, बेटी बांसुरी स्वराज, रिश्तेदार शिखा राय, राधेश्याम, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता सुधांशु मित्तल इत्यादि मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया था। सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की थीं।

गुरुवार को गढ़ स्थित पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस में पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सुषमा स्वराज की पुत्री डॉ. बांसुरी स्वराज ने पूजा की, और इस दौरान सुषमा के पति कौशल स्वराज भी मौजूद रहे। इसके बाद नौका द्वारा बीच गंगा में जाकर उनका अस्थि विसर्जन किया गया।

सभी लोग गुरुवार को ब्रजघाट स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां हवन के दौरान सुषमा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी लोग गंगा के तट पर पहुंचे और नाव में सवार होकर गंगा के बीच पहुंचे, जहां सुषमा स्वराज की बेटी ने नम आंखों से अस्थियां विसर्जित कीं।

सुषमा स्वराज का एम्स में मंगलवार रात निधन हो गया था।

Latest India News