A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बांग्लादेशी सैनिक मेघालय में घुसे, ग्रामीणों को सड़क निर्माण रोकने की दी धमकी

बांग्लादेशी सैनिक मेघालय में घुसे, ग्रामीणों को सड़क निर्माण रोकने की दी धमकी

बताया जा रहा है कि तीन सशस्त्र सीमा गार्ड बांग्लादेश के जवान शनिवार को साइट पर आए और यह कहते हुए काम रोकने का आदेश दिया कि यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 गज की दूरी पर है और निर्माण नियमों का उल्लंघन करता है।

बांग्लादेशी सैनिक मेघालय में घुसे, ग्रामीणों को सड़क निर्माण रोकने की दी धमकी- India TV Hindi बांग्लादेशी सैनिक मेघालय में घुसे, ग्रामीणों को सड़क निर्माण रोकने की दी धमकी

नई दिल्ली: सशस्त्र सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र मेघालय में घुसकर ग्रामीणों को पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सड़क निर्माण को रोकने की धमकी दी। सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने सोमवार को यह आरोप लगाया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि कमांडेंट स्तर का अधिकारी इस संबंध में जांच कर रहा है। 

मुक्तापुर गांव के सचिव और सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार बी बुअम ने आरोप लगाया कि बीजीबी के तीन सैनिक शनिवार को निर्माणस्थल पहुंचे और काम रोकने का आदेश दिया। मुक्तापुर गांव में इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जहां कांटेदार तार की कोई घेराबंदी नहीं है।

बताया जा रहा है कि तीन सशस्त्र सीमा गार्ड बांग्लादेश के जवान शनिवार को साइट पर आए और यह कहते हुए काम रोकने का आदेश दिया कि यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 गज की दूरी पर है और निर्माण नियमों का उल्लंघन करता है।

बता दें कि सड़क मुक्तापुर गाँव में बनाई जा रही है जहाँ कोई फेंसिंग नहीं है। भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा के सीमांकन से संबंधित मामलों पर दोनों देशों द्वारा 6 सितंबर, 2011 को हस्ताक्षर किए गए थे। वहीं राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रहने वाले लोगों के कल्याण की देखभाल करने वाली एक संस्था इंटरनेशनल बॉर्डर (CCIB) पर समन्वय समिति ने इस घटना की निंदा की है।

Latest India News