A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गरबा प्रोग्राम में 'गैर-हिंदुओं' की एंट्री पर रोक लगाने की प्लानिंग में बजरंग दल, आयोजकों से आधार कार्ड जांचने को कहा

गरबा प्रोग्राम में 'गैर-हिंदुओं' की एंट्री पर रोक लगाने की प्लानिंग में बजरंग दल, आयोजकों से आधार कार्ड जांचने को कहा

बजरंग दल ने शनिवार को 'गरबा और डांडिया' आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनायें। 

Garba- India TV Hindi Image Source : PTI Garba (File Photo)

हैदराबाद: बजरंग दल ने शनिवार को 'गरबा और डांडिया' आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनायें। संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें। 

आयोजकों को लिखे एक खुले पत्र में, दावा किया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान, गैर-हिंदू युवा इस तरह के समारोहों में प्रवेश करके महिला प्रतिभागियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं। उसने दावा किया कि इस तरह के युवा उन लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं, जो कथित पीड़ितों के बचाव के लिए आते हैं।

Latest India News