भिवानी। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शादी का न्योता दिया है। बबीता अपने मंगेतर विवेक सुहाग के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। परिवार के सूत्रों ने बताया कि दोनों ने प्रधानमंत्री को शादी का निमंत्रण कार्ड दिया।
उन्होंने बताया कि सिने अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल को भी शादी का कार्ड भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बबीता फोगाट की शादी भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से एक दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि बबीता ने दादरी से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रही थीं।
Latest India News