नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आजम खान को रमा देवी पर की गई टिप्पणी के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि आजम खान ने अपने बयान से साबित किया है कि वह मानसिक विकृति से ग्रस्त है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
सुषमा स्वराज ने लिखा ''आज़म खान द्वारा बार बार दिए गए ऐसे बयान यह साबित करते हैं की वह मानसिक विकृति से ग्रस्त हैं। कल संसद में महिला सभापति को सम्भोधित करते हुए दिया गया उनका ब्यान बदसलूकी की सारी हदें पार कर गया। संसदीय मर्यादा का तकाज़ा है की आज़म खान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।''
इस बीच आजम खान को लेकर स्पीकर और सभी दलों के नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद तय हुआ है कि भाज जपा सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को माफी मांगनी पड़ेगी, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में फैसला हुआ है कि आजम खान अगर माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनपर फैसला लेंगे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष आजम खान को इस मुद्दे पर नोटिस भेजेंगे और आजम खान को माफी मांगने के लिए कहेंगे।
Latest India News