नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की दलील पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कड़ा एतराज जताया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता के तौर पर दलील पेश की जो कि गलत है। बोर्ड से जुड़े हाजी महबूब ने कहा है कि जल्द से जल्द अयोध्या विवाद का हल होना चाहिए। बता दें कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील के तौर पर पैरवी कर रहे हैं।
हाजी महबूब ने सिब्बल के बयान को गलत करार देते हुए कहा, 'हां, कपिल सिब्बल हमारे वकील हैं, लेकिन वह एक राजनीतिक दल से भी जुड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिया गया उनका बयान गलत है। हम इस मसले का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं।' बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने कहा था कि इस मसले की सुनवाई को 2019 के आम चुनाव तक टाल देना चाहिए।
वहीं अहमदाबाद की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि राम मंदिर पर फैसला रोका जाए और सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की दलील से ये जाहिर हो जाता है।
नरेंद्र मोदी ने कहा, ' मुझे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि कपिल सिब्बल मुस्लिम समुदाय की तरफ से लड़ रहे हैं पर वह यह कैसे कह सकते हैं कि अगले चुनाव तक अयोध्या मामले का कोई हल नहीं होना चाहिए? इसका संबंध लोकसभा चुनाव से कैसे है?'
Latest India News