नई दिल्ली। शनिवार को अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज 9 नवंबर है, 9 नवंबर ही वो तारीख थी, जब बर्लिन की दीवार गिरी थी, दो विपरीत धाराओं ने एकजुट होकर नया संकल्प लिया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज 9 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की शुरुआत हुई है। इसमें भारत का भी सहयोग रहा है, पाकिस्तान का भी। आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही 9 नवंबर की ये तारीख हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने की सीख भी दे रही है। आज के दिन का संदेश जोड़ने का है और मिलकर जीने का है। इन सारी बातों को लेकर कहीं भी कभी भी किसी के मन में कोई कटुता रही हो तो आज उसे तितांजली देने का भी दिन है। उन्होंने कहा कि नए भारत में भय कटूता नकारत्मकता का कोई स्थान नहीं है।
Latest India News