A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अयोध्या मामला: हिंदू पक्ष ने कहा, हमने लिखित में दे दिया है कि मध्यस्थता में हिस्सा नहीं लेंगे

अयोध्या मामला: हिंदू पक्ष ने कहा, हमने लिखित में दे दिया है कि मध्यस्थता में हिस्सा नहीं लेंगे

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है। आइए, जानते हैं इस केस से जुड़े अपडेट्स...

Supreme Court | PTI- India TV Hindi Supreme Court | PTI

नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सितंबर, 2010 के अपने फैसले में अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में 2.77 एकड़ की विवादित भूमि को ‘राम लला’, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई कर रही है। आइए, जानते हैं इस सुनवाई से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में:

Latest India News

Live updates : Ayodhya Case Hearing Supreme Court Live Updates

  • 2:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया है कि हम मध्यस्थता में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यह बात हमने लिखित में दे दी है।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुस्लिम पक्ष की तरफ से मोहम्मद निजाम पाशा ने कहा कि लन्च के बाद आधे घण्टे में वह अपनी जिरह पूरी कर लेंगे।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने कहा कि उन्हें किसी तरह की मध्यस्थता नहीं करनी।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नाफड़े ने कहा, 'मैं समझता हूं कि कोर्ट पर मामला जल्द से जल्द समय पर खत्म करने का प्रेशर है। आज कोर्ट का ज्यादा समय न लेते हुए कोशिश करूंगा कि सारांश में अपनी बात कोर्ट के समक्ष कम समय मे रख दूं।'

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई चल रही है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से शेखर नाफड़े जिरह कर रहे हैं।