A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अयोध्या मामला: आज की सुनवाई खत्म, मुस्लिम पक्ष के वकील ने रखी दलील

अयोध्या मामला: आज की सुनवाई खत्म, मुस्लिम पक्ष के वकील ने रखी दलील

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है। आइए, जानते हैं इस केस से जुड़े अपडेट्स...

Supreme Court- India TV Hindi Supreme Court | PTI

नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। फिलहाल मुस्लिम पक्ष के वकील अदालत के सामने अपनी दलीलें रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सितंबर, 2010 के अपने फैसले में अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में 2.77 एकड़ की विवादित भूमि को ‘राम लला’, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई कर रही है। आइए, जानते हैं इस सुनवाई से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में:

Latest India News

Live updates : Ayodhya Case Hearing Supreme Court Live Updates

  • 12:27 PM (IST)

    अयोध्या मामले पर आज की सुनवाई खत्म। सोमवार को 4 जजों का शपथ समारोह है। इसलिए उस दिन बेंच देरी से बैठेगी और शाम 5 बजे तक बैठेगी।

  • 11:45 AM (IST)

    मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि वह शनिवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हैं। लेकिन CJI ने कहा कि उनके और दूसरे जजों के पास कई ड्यूटी हैं। इसलिए वे शनिवार को सुनवाई नहीं कर पाएंगे।

  • 11:44 AM (IST)

    अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस समय मुस्लिम पक्ष के वकील अपनी दलीलें रख रहे हैं।