नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड विमान हादसे पर कांग्रेस सांसदों के अनेक ट्वीट पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए सोमवार को कहा कि कोझिकोड हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के दिशानिर्देशानुसार रनवे और सुरक्षित क्षेत्र हैं। पुरी ने कहा, 'कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने तथ्यों को पूरी तरह जाने बिना उत्साह में आकर ट्वीट किया।' उन्होंने ट्वीट में कहा, 'सांसद रवनीत बिट्टू को एक नैरो बॉडी विमान और एक वाइड बॉडी विमान के बीच अंतर नहीं पता, फिर भी उन्होंने इस विषय के विशेषज्ञ की तरह ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट को हटाकर अच्छा किया।'
ये भी पढ़ें: VIDEO: आसमान में इसलिए दिखा 2 किलोमीटर ऊंचा धुएं का पहाड़, फिर से भड़का सिनाबुंग ज्वालामुखी
लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आठ अगस्त को ट्विटर पर आरोप लगाया था, 'कोझिकोड हवाईअड्डे पर वाइड बॉडी विमान के उतरने पर 2015 में लगी रोक और अनेक चेतावनियों के बावजूद हरदीप सिंह पुरी ने जुलाई 2019 में पाबंदी हटा दी और उसके नतीजतन ऐसा जानलेवा हादसा हुआ और लोगों की जान गयी।'
ये भी पढ़ें: इजराइल में बनाया जा रहा है 15 लाख डॉलर का सोने का मास्क
बीते शुक्रवार रात को केरल के कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के जिस विमान की दुर्घटना हुई थी वह नैरो बॉडी विमान था। पुरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरे दोस्त शशि थरूर ने तथ्यों की पड़ताल की और कल अपना सुर बदल लिया। लेकिन सांसद मणिकम टैगोर अपनी हैरान करने वाली जागरुकता की कमी पर कायम हैं। वह चाहते थे कि मैं कोझिकोड जाऊं, जबकि मैं पहले ही रास्ते में था।' (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक और पिता इंद्रजीत ED ऑफिस से निकले बाहर, घंटों चली पूछताछ
Latest India News