A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल को फिर मिला एक साल का कार्यकाल, नोटिफिकेशन जारी

अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल को फिर मिला एक साल का कार्यकाल, नोटिफिकेशन जारी

टॉनी जनरल के.के. वेणुगोपाल के कार्यकाल को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। वहीं सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए बढ़ाया गया गया है।

अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल को फिर मिला एक साल का कार्यकाल,नोटिफिकेशन जारी- India TV Hindi Image Source : FILE अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल को फिर मिला एक साल का कार्यकाल,नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली: अटॉनी जनरल के.के. वेणुगोपाल के कार्यकाल को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। वहीं सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए बढ़ाया गया गया है। इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनका नया कार्यकाल एक जुलाई से प्रभावी होगा। 

यह भी पढ़ें: Unlock 2: शिक्षण संस्थान-सिनेमाघर रहेंगे बंद, घरेलू उड़ानों-ट्रेन सेवाओं का होगा विस्तार

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के पाँच एडिशनल सॉलिसीटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, माधवी दीवान, के एम नटराज और संजय जैन का भी कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ाया गया है। इनके अलावा वरिष्ठ वकील आर. एस सूरी, ऐश्वर्या भाटी, जयंत सूद सहित छह नए एडिशनल सॉलिसीटर तीन साल के लिए नियुक्त किए गए हैं।

Latest India News