रोहतांग में PM मोदी ने किया 'अटल टनल' का उद्घाटन, UPA सरकार पर लगाया काम अटकाने का आरोप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। यह दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है। 9.02 लंबी यह सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। पहले घाटी छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन की इस सुरंग में आठ मीटर चौड़ी सड़क है और इसकी ऊंचाई 5.525 मीटर है। इसके उद्घाटन की LIVE अपडेट्स नीचे पढ़िए-
Live updates : Atal Tunnel Inauguration
- October 03, 2020 11:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
हमारी सरकार के फैसले साक्षी हैं कि जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। देश हित से बड़ा, देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं। लेकिन, देश ने लंबे समय तक वो दौर भी देखा है जब देश के रक्षा हितों के साथ समझौता किया गया: पीएम मोदी
- October 03, 2020 11:35 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
बीते 6 वर्षों में पुरानी स्थिति को बदलने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है। हिमालय क्षेत्र में, चाहे वो जम्मू-कश्मीर हो, कारगिल, लेह लद्दाख हो, उत्तराखंड हो या सिक्किम हो, अनेकों प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा चुके हैं और दर्जनों प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है: पीएम
- October 03, 2020 11:33 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
अटल जी के साथ ही एक और पुल का नाम जुड़ा है- कोसी महासेतु का। बिहार में कोसी महासेतु का शिलान्यास भी अटल जी ने ही किया था। लेकिन, इसका काम भी उलझा रहा, अटका रहा। 2014 में सरकार में आने के बाद कोसी महासेतु का काम भी हमने तेज करवाया: पीएम
- October 03, 2020 11:30 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
साल 2005 में ये आंकलन किया गया था कि ये टनल लगभग 950 करोड़ रुपये में पूरी हो जाएगी। लेकिन लगातार होने वाली देरी के कारण ये तीन गुना से भी ज्यादा, यानी करीब 3200 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद पूरी हुई है। कल्पना कीजिए कि 20 साल और लग जाते तो क्या स्थिति होती: पीएम
- October 03, 2020 11:29 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
अटल टनल की तरह ही अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया। लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी के रूप में सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण एयर स्ट्रिप 40-45 साल तक बंद रही। क्या मजबूरी थी, क्या दबाव था?: पीएम
- October 03, 2020 11:27 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
जब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ना हो, जब देश के लोगों के विकास की प्रबल इच्छा हो, तो रफ्तार बढ़ानी ही पड़ती है। अटल टनल के काम में भी 2014 के बाद, अभूतपूर्व तेजी लाई गई।नतीजा ये हुआ कि जहां हर साल पहले 300 मीटर सुरंग बन रही थी, उसकी गति बढ़कर 1400 मीटर प्रति वर्ष हो गई। सिर्फ 6 साल में हमने 26 साल का काम पूरा कर लिया: PM
- October 03, 2020 11:27 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
एक्सपर्ट बताते हैं कि जिस रफ्तार से 2014 में अटल टनल का काम हो रहा था, अगर उसी रफ्तार से काम चला होता तो ये सुरंग साल 2040 में जाकर पूरा हो पाती। आपकी आज जो उम्र है, उसमें 20 वर्ष और जोड़ लीजिए, तब जाकर लोगों के जीवन में ये दिन आता, उनका सपना पूरा होता: PM
- October 03, 2020 11:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था। अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया। हालात ये थी कि साल 2013-14 तक टनल के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था: पीएम
- October 03, 2020 11:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
अटल टनल भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देने वाली है। ये विश्व स्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता उदाहरण है। हिमालय का हिस्सा हो, पश्चिम भारत में रेगिस्तान का विस्तार हो या दक्षिण व पूर्वी भारत का तटीय इलाका, ये देश की सुरक्षा और समृद्धि के बड़े संसाधन है: पीएम
- October 03, 2020 11:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
हमेशा से यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की मांग उठती रही है। लेकिन लंबे समय तक हमारे यहां बॉर्डर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट या तो प्लानिंग की स्टेज से बाहर ही नहीं निकल पाए या जो निकले वो अटक गए, लटक गए, भटक गए: पीएम मोदी
- October 03, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
लेह, लद्दाख के किसानों, बागवानों और युवाओं के लिए भी अब देश की राजधानी दिल्ली और दूसरे बाजारों तक पहुंच आसान हो जाएगी: पीएम मोदी
- October 03, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
इस टनल से मनाली और केलांग के बीच की दूरी 3-4 घंटे कम हो ही जाएगी। पहाड़ के मेरे भाई-बहन समझ सकते हैं कि पहाड़ पर 3-4 घंटे की दूरी कम होने का मतलब क्या होता है: पीएम मोदी
- October 03, 2020 11:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
इस महायज्ञ में अपना पसीना बहाने वाले, अपनी जान जोखिम में डालने वाले, मेहनतकश जवानों, इंजीनियरों और मजदूर भाई बहनों को मैं नमन करता हूं: पीएम मोदी
- October 03, 2020 11:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
अक्सर लोकार्पण की चकाचौंध में वो लोग कहीं पीछे रह जाते हैं, जिनके परिश्रम से ये सब संभव हुआ है। अभेद्य पीर पंजाल को भेदकर एक बहुत कठिन संकल्प को आज पूरा किया गया है: पीएम मोदी
- October 03, 2020 11:15 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज सिर्फ अटल जी का ही सपना पूरा नहीं हुआ है। आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज अटल टनल के लोकार्पण का अवसर मिला है: पीएम मोदी
- October 03, 2020 10:56 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
हिमाचल प्रदेश: अटल टनल, रोहतांग का उद्घाटन करने के बाद अटल टनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- October 03, 2020 10:43 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
अटल टनल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर, CDS जनरल बिपिन रावत, BRO महानिदेशक सहित BRO के अन्य विशिष्ट अधिकारी मौजूद रहे।
- October 03, 2020 10:42 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
अटल टनल, रोहतांग के उद्घाटन का वीडियो
- October 03, 2020 10:37 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिप्सी से टनल का दौरा कर रहे हैं।
- October 03, 2020 10:28 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल, रोहतांग का उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
- October 03, 2020 9:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
हिमालय की पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को बनाया गया है।
- October 03, 2020 9:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
सुरंग के निर्माण का निर्णय वर्ष 2000 में लिया गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे।
- October 03, 2020 9:50 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम
बीआरओ के गेस्टहाउस में समय बिताएंगे थोड़ी देर।
अटल टनल के साउथ पोर्टल पर पहुंचकर सुरंग का लोकार्पण करेंगे।
सेना और आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारियों से सामान्य चर्चा संभव।
टनल से होते हुए लाहौल में नॉर्थ पोर्टल जाएंगे।
बीच में रूककर टनल का निरीक्षण भी संभव।
नॉर्थ पोर्टल पहुंचने के बाद पहले लाहौल से मनाली जानेवाली HRTC बस को हरी झंडी देंगे।
प्रदेश पर्यटन विभाग के बनाए पर्यटन स्थल का अवलोकन करेंगे।
सिस्सू नामक जगह पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
सोलंगनाला जाएंगे जहां पार्टी नेताओं से मिलेंगे।
फिर सासे हेलीपैड से वापसी। - October 03, 2020 9:45 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे अटल टनल, रोहतांग का उद्घाटन करेंगे।
- October 03, 2020 9:45 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे अटल टनल, रोहतांग का उद्घाटन करेंगे। ये दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है।