A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम: 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में लिए गए आसू नेता लुरिंज्योति गोगोई

असम: 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में लिए गए आसू नेता लुरिंज्योति गोगोई

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ सोमवार को गुवाहाटी में एक रैली के दौरान आसू के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य और महासचिव लुरिंज्योति गोगोई को 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

Protestors gather in Guwahati- India TV Hindi Image Source : PTI Protestors gather in Guwahati

गुवाहाटी: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ सोमवार को गुवाहाटी में एक रैली के दौरान आसू के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य और महासचिव लुरिंज्योति गोगोई को 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस हिरासत में ले लिया गया। आसू का तीन दिवसीय ‘सत्याग्रह’ सुबह शुरू हुआ और उपायुक्त कार्यालय की ओर मार्च करने से पहले नेताओं ने यहां एक मैदान में प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। 

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमारे पास सूचना है कि हमें गिरफ्तार किया गया जा सकता है लेकिन हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारी मांग है कि संशोधित नागरिकता कानून को वापस लिया जाए या हमें गिरफ्तार किया जाए ।’’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया कि वे छोटे समूहों में मार्च करें और अनुशासित रहें क्योंकि उनका प्रदर्शन अहिंसक है। 

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब उनकी प्रदर्शन रैली दिघालीपुखुरी इलाके में पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को एक अस्थायी कारागार में रखा गया है और वे कानून को वापस लिए जाने की मांग करते हुए लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

Latest India News