A
Hindi News भारत राष्ट्रीय म्यांमार सेना के साथ संबंध मजबूत करने के लिए असम राइफल्स का कदम, 15 प्रशिक्षित घोड़े सौंपे

म्यांमार सेना के साथ संबंध मजबूत करने के लिए असम राइफल्स का कदम, 15 प्रशिक्षित घोड़े सौंपे

भारतीय सेना ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करते हुए म्यांमार सेना को 15 प्रशिक्षित घोड़े सौंपे हैं

Assam Rifles hands over 15 trained horses to Myanmar army- India TV Hindi Assam Rifles hands over 15 trained horses to Myanmar army

इंफाल भारतीय सेना ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करते हुए म्यांमार सेना को 15 प्रशिक्षित घोड़े सौंपे हैं। मणिपुर के टेंग्नोपाल जिले के मोरे शहर में आयोजित एक समारोह में दौरान भारतीय सेना से म्यांमार की सेना को घोड़े सौंपे। अर्द्धसैन्य बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुरुवार को असम राइफल्स द्वारा आयोजित समारोह का मकसद दोनों एशियाई पड़ोसी देशों की सेनाओं के बीच आपसी विश्वास तथा संबंध मजबूत करना है। 

घोड़े उत्तराखंड के हेमपुर से बुधवार को मोरे शहर पहुंचे। मयांमार प्रतिनिधिमंडल ने सितंबर में उत्तरी राज्य में रेमाउंट ट्रेनिंग स्कूल एंड रेमाउंट वेटेरिनरी कॉप्स की यात्रा के दौरान इन घोड़ों का चयन किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रक्षा विदेशी सहयोग के तौर पर म्यांमार सेना को इन घोड़ों की बिक्री की गई। साल 2017 में भी सेना ने म्यांमार को 15 घोड़े तथा 15 खोजी कुत्ते भेंट किए थे। 

Latest India News