गुवाहाटी. असम सरकार ने राज्य भर में शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश शनिवार को दिया। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त एस के मेधी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में देशी और विदेशी शराब बेचने वाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से खोलने की अनुमति दी जाती है। आदेश में कहा गया कि कानूनी प्रावधानों के तहत शराब के परिवहन की भी अनुमति दी जाती है।
Latest India News