A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus in Dharavi: झुग्गी बस्ती धारावी में स्क्रीनिंग का काम शुरू, अबतक 4 की मौत

Coronavirus in Dharavi: झुग्गी बस्ती धारावी में स्क्रीनिंग का काम शुरू, अबतक 4 की मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने धारावी में स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

corona screening test, dharavi, slum Dharavi, Mumbai- India TV Hindi corona screening test started in dharavi

महाराष्ट्र। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई की धावारी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक, शनिवार को कस्तूरबा अस्पताल में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद धारावी में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने धारावी में स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका की सहायता से महाराष्ट्र मेडिकल एसोसिएशन ने धारावी में स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 150 डॉक्टरों की टीम धारावी में कोरोना वायरस को लेकर लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देश का महाराष्ट्र राज्य ही है। यहां शनिवार सुबह 8 बजे तक 1574 कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 110 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। 

महाराष्ट्र में शनिवार को पनवेल नगर निगम के भाजपा पार्षद अजय बहिरा को लॉकडाउन का उल्लंघन करने और अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए गिरफ्तार किया गया और बाद में बेल पर छोड़ दिया गया। नवी मुंबई पुलिस ने उन पर और 11 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई है। मामलों की संख्या बढ़कर 7447 (6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत के मामलों को मिलाकर) हो गई है।

Latest India News