A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एएसआई की रिपोर्ट को खारिज नहीं कर सकते, बाबरी मस्जिद के नीचे गैर इस्लामिक ढांचे के सबूत- सुप्रीम कोर्ट

एएसआई की रिपोर्ट को खारिज नहीं कर सकते, बाबरी मस्जिद के नीचे गैर इस्लामिक ढांचे के सबूत- सुप्रीम कोर्ट

अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी और ढांचे के नीचे गैर इस्लामिक ढांचे के सबूत मिले हैं

Ayodhya Verdict- India TV Hindi Ayodhya Verdict

नई दिल्ली। अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी और ढांचे के नीचे गैर इस्लामिक ढांचे के सबूत मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में भारतीय पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकता। पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा कि ढांचे के नीचे गैर इस्लामिक ढांचे के सबूत मिले हैं। अयोध्‍या राम की जन्‍मभूमि इस पर कोई सवाल नहीं है। हिंदुओं का विश्‍वास गलत साबित नहीं हुआ। 

अयोध्‍या राम की जन्‍मभूमि इस पर कोई सवाल नहीं है। बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी, बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी। ढांचे के नीचे मंदिर के सबूत मिले जमीन के नीचे गैर इस्‍लामिक ढाचा था। 

Latest India News