नई दिल्ली: इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ और चेयरमैन रजत शर्मा ने अपने विषेश कार्यक्रम 'आप की अदालत' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर सवाल किया। रजत शर्मा ने पूछा कि 'शाहीन बाग में भी आपका कोई रोल नहीं है?' इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'बिल्कुल नहीं है।' इसके बाद उनसे मनीष सिसोदिया के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों का समर्थन करने के बयान पर सवाल पूछा गया।
रजत शर्मा ने पूछा कि 'मनीष सिसोदिया ने तो कहा कि हम शाहीन बाग के साथ खड़े हैं?' इसपर केजरीवाल ने कहा कि 'इस देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के लिए जो भी खड़ा है, उसके साथ केजरीवाल खड़ा है। शाहीन बाग से कई लोग हमारे पास आ चुके हैं। कई लोगों ने हमसे कहा कि अमित शाह जी आएं और हमसे बात करें। अगर हमारे देश के गृह मंत्री एक रास्ता नहीं खुलवा सकते तो फिर क्या गृह मंत्री।'
ऐसे कई और तीखे सवाल अरविंद केजरीवाल से 'आप की अदालत' में पूछे गए, जिनका उन्होंने भी बड़े सीधे और बेबाक तरीके से जवाब दिया। ऐसे ही सवालों और जवाबों ने इस इंटरव्यू को बेहद खास और धमाकेदार बना दिया है।
Latest India News