नई दिल्ली: दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहा कि दिल्ली का आस्मां धुए से भर पड़ा है। केजरीवाल ने तुलना करते हुए 30 सितंबर और आज की तस्वीरें दिखाई। 30 सितंबर और 1 अक्तूबर मे बेहद फर्क आया और इसकी वजह पराली है। उन्होनें कहा कि हम दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं और हम प्रदूषण कम करने के लिये पूरी कोशिश कर रहे है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रदूषण के लिए दिल्ली की जनता को ही गाली दे रहे। दिल्ली की जनता ने इस बार सावधानी बरतते हुए दिवाली पर बेहद कम पटाखे जलाए। दिल्ली की जनता पर इलजाम लगाने से प्रदूषण कम नहीं होगा। हमें मेहनत करनी होगी इसके लिए। उन्होनें कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन शुरु होने जा रहा है। मरीजों को ले जाने वाली गाड़ियों को ऑड ईवन मे छूट मिलेगी।
हरियाणा और पंजाब में आखिर कब तक पराली जलती रहेगी
केजरीवाल ने कहा कि हम हरियाणा और पंजाब सरकार से जवाब चाहते हैं कि आखिर कब तक पराली जलती रहेगी और दिल्ली इसे झेलती रहेगी। उन्होनें कहा कि दिल्ली मे होने वाले प्रदूषण के पीछे पराली ही सबसे बड़ी वजह है। हालांकि दिल्ली में डस्ट, निर्माण कार्य भी इसके पीछे एक कारण है।
केजरीवाल ने कहा कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह देश की कैपिटल है और दूसरा दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के प्रति भी कंसर्न है। उन्होनें कहा कि ऑफिस के समय में भी बदलाव रहेंगे। दिल्ली सरकार ने ऑड इवन के लिए अपने दफ्तरों के टाइमिंग्स में बदवाल किए गए है।
ऑड-इवन के लिए दफ्तरों के टाइमिंग्स में बदलाव किए
केजरीवाल ने बताया कि 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे। इसके अलावा कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम होगा। आपको बता दें कि 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ओड इवन चलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्कूल भी पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी की वजह से 5 अक्टूबर तक स्कूल बन्द रहेंगे।
Latest India News