इस स्कीम के तहत बिटिया की शादी में पाएं 10 ग्राम सोना, ऐसे करें अप्लाई
वैसे तो बेटियों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। लेकिन अगर आप अपनी बिटिया की शादी करने जा रहे हैं और ज्वैलरी को लेकर परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
नई दिल्ली। वैसे तो बेटियों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। लेकिन अगर आप अपनी बिटिया की शादी करने जा रहे हैं और ज्वैलरी को लेकर परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, असम सरकार ने अरुंधति गोल्ड स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत बेटी की शादी पर राज्य सरकार की ओर से तोहफे के तौर पर उन्हें 10 ग्राम सोना दिया जाता है। असम सरकार ने अरुंधति गोल्ड स्कीम को पिछले साल लॉन्च किया था। आप भी जानिए कौन इस योजना का लाभ कैसे ले सकता है और आवेदन करने का तरीका क्या है।
इसलिए लाई गई अरुंधति गोल्ड स्कीम
अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत शादी के लिए रजिस्ट्रेशन काराने वाली महिलाओं के अधिकार की रक्षा होती है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर माता-पिता को कुछ राहत पहुंचाना है। असम में बहुत पिछड़े इलाकों में बच्चों की शादियां जल्दी कर दी जाती हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है। अरुंधति गोल्ड स्कीम में मिलने वाले सोने को ध्यान में रखते हुए बहुत से परिवार बच्चों की शादी जल्दी करने से बच रहे हैं। राज्य सरकार अरुंधती योजना के जरिए समाज के हर वर्ग को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है।
अरुंधति गोल्ड स्कीम का फायदा पाने के लिए ये हैं शर्तें
अरुंधति गोल्ड स्कीम का फायदा उन परिवारों को मिलेगा जिनकी दो बेटियां हैं। यानि अगर किसी की तीन या इससे ज्यादा बेटियां हैं तो उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। अरुंधति गोल्ड स्कीम केवल उनके लिए हैं जिसमें वर की उम्र 21 साल और वधू की उम्र 18 साल हो चुकी हो। साथ ही शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, इससे ज्यादा होने पर स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। योजना का फायदा लड़की की पहली शादी पर ही मिलेगा, अगर इसके बाद वो दूसरी शादी करती है तो योजना का फायदा नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि, 10 ग्राम सोना केवल उन्हीं समुदायों में दुल्हनों को मिलेगा, जहां इस तरह की प्रथा है।
ऐसे करें अरुंधति गोल्ड स्कीम के लिए अप्लाई
- लड़की को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी रजिस्टर्ड कराते ही उसी दिन स्कमी के लिए अप्लाई करना होता है।
- एक फिजिकल एप्लीकेशन देनी होती है जिसमें मैरिज एप्लीकेशन लगी होती है, इसे मैरिज ऑफिसर को देना होता है।
- लड़की ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकती है. इसके लिए revenueassam.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालना होगा। ऑनलाइन के साथ-साथ इस प्रिंटआउट को भी जमा करना होता है।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद लड़की को इसकी एक रसीद भी मिलती है।
- आपकी एप्लीकेशन मंजूर हुई या नहीं, SMS या ईमेल के जरिए बता दिया जाता है।
- अगर एप्लीकेशन मंजूर हुई तो स्कीम के तहत जो भी अमाउंट बनेगा वो एप्लीकेंट के खाते में जमा कर दिया जाएगा।
- इसलिए लड़की को अपना मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, ईमेल वगैरह काफी सावधानी से भरना चाहिए।
ये भी पढ़ें
पोस्ट ऑफिस इस स्कीम से हर महीने होगी 5100 रुपए की आमदनी!
तोहफा: मोदी कैबिनेट ने पीएम वाणी योजना को दी मंजूरी, खुलेंगे 1 करोड़ डेटा केंद्र
CBSE Date Sheet 2021: 12वीं कक्षा की वायरल डेट शीट की जानिए क्या है सच्चाई
इस स्कीम के तहत बिटिया की शादी में पाएं 10 ग्राम सोना, ऐसे करें अप्लाई