A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 201 नए केस, 8 सुरक्षाकर्मी और 17 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 201 नए केस, 8 सुरक्षाकर्मी और 17 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल

अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए, जिनमें सुरक्षाबलों के आठ जवान और 17 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 201 नए केस, 8 सुरक्षाकर्मी और 17 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल- India TV Hindi Image Source : PTI अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 201 नए केस, 8 सुरक्षाकर्मी और 17 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए, जिनमें सुरक्षाबलों के आठ जवान और 17 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 10,421 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है। राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि इस अवधि में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 205 मरीजों को छुट्टी मिली, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,388 हो गई। 

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में सुरक्षाबलों के आठ जवान भी शामिल हैं। इनमें भारतीय सेना का एक जवान, राज्य पुलिस के दो कांस्टेबल और भारत तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के पांच जवान शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य में 17 स्वास्थ्यकर्मी और सीमा सड़क संगठन के पांच कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 70.89 फीसदी है।

फिलहाल राज्य में 3,015 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 18 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में लगातार नरमी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को भारत में 75,829 नए कोरोनावायरस केस और पिछले 24 घंटों में 940 मौतें दर्ज की गईं। भारत के कोविड -19 टैली ने 65 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। 

कोरोनोवायरस संक्रमण के कुल मामले 65,49,374 हैं, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,01,782 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इनमें से 9,37,625 सक्रिय मामले हैं, 55,09,967 रिकवर हुए हैं। वहीं, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 34.7 मिलियन से ऊपर हो गई है, जबकि मृत्यु बढ़कर 1,031,500 से अधिक हो गई है।

कोरोना मामलों की अधिकतम राशि वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,880,523), रूस (1,198,663), कोलंबिया (848,147), पेरू (821,564), अर्जेंटीना (790,818), स्पेन (789,932), मैक्सिको (757,953), दक्षिण अफ्रीका () हैं 679,716), फ्रांस (629,492), यूके (482,654), चिली (468,471), ईरान (468,119), इराक (375,931), बांग्लादेश (367,565) और सऊदी अरब (335,997) हैं।

10000 से ऊपर की मृत्यु वाले देश मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली, पेरू, फ्रांस, स्पेन, ईरान, कोलम्बिया, रूस (21,153), अर्जेंटीना (20,795), दक्षिण अफ्रीका (16,938), चिली (12,919), इक्वाडोर (11,597), इंडोनेशिया (11,055) और बेल्जियम (10,037) हैं।

Latest India News