A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले, कुल सात की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले, कुल सात की मौत

अरुणाचल प्रदेश में 112 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,745 हो गए।

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले, कुल सात की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले, कुल सात की मौत

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में 112 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,745 हो गए। इसके साथ ही कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 23 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पापुमपारे से 18, सियांग से 17, पश्चिमी कामेंग और लोअर सियांग से 10-10, पूर्वी सियांग से आठ और तवांग तथा पूर्वी कामेंग जिलों से पांच-पांच मामले सामने आए। अधिकारी ने कहा, “संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों में तवांग और पूर्वी सियांग जिलों से सेना के दो कर्मी और अर्धसैनिक बलों के 30 अन्य जवान शामिल हैं। अर्धसैनिक बलों के जवानों में से 17 सियांग, सात लोअर सियांग, चार पापुमपारे और दो लेपरदा के हैं।”

जाम्पा ने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 88 मरीज ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि अब तक अरुणाचल प्रदेश में कोविड-10 के 2,709 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 1,029 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Latest India News