A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खत्म की जम्मू में नेताओं की नजरबंदी

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खत्म की जम्मू में नेताओं की नजरबंदी

बताया जा रहा है कि नजरबंदी हटाने के साथ ही नेताओं को हिदायत दी गई है कि वे ऐसा कोई विवादित बयान न दें, जिससे किसी भी तरह से शांति व्यवस्था तथा सौहार्द्र का माहौल पर विपरीत असर पड़े।

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सकरार का बड़ा फैसला, खत्म की जम्मू में नेताओं की नजरबंदी- India TV Hindi अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सकरार का बड़ा फैसला, खत्म की जम्मू में नेताओं की नजरबंदी

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आज गांधीजी की जयंती के अवसर पर जम्मू में नजरबंद विपक्षी नेताओं की नजरबंदी को समाप्त कर दी है। पुलिस की ओर से सभी नेताओं को नजरबंदी हटाने की सूचना दी गई है। नजरबंद नेताओं ने भी इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि बीडीसी चुनाव को देखते हुए इन नेताओं की नजरबंदी हटाई गई है, ताकि राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो सकें।

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद स्थानीय पुलिस ने एहतिहात के तौर पर जम्मू में कई नेताओं को नजरबंद किया था। पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को भी नजरबंद किया गया था।

जम्मू में नजरबंद सभी विपक्षी दलों के नेताओं पर से नजरबंदी हटा दी गई है। जिन नेताओं पर से नजरबंदी हटाई गई है उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी के नेता शामिल हैं। इन नेताओं के घरों के बाहर सादे वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जो इनकी हर गतिविधि पर लगातार नजर रखे हुए थे।

बताया जा रहा है कि नजरबंदी हटाने के साथ ही नेताओं को हिदायत दी गई है कि वे ऐसा कोई विवादित बयान न दें, जिससे किसी भी तरह से शांति व्यवस्था तथा सौहार्द्र का माहौल पर विपरीत असर पड़े।

Latest India News