A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अनुच्छेद 35-ए: अलगाववादियों ने किया बंद का आह्वान, अमरनाथ यात्रा 2 दिन के लिए रद्द

अनुच्छेद 35-ए: अलगाववादियों ने किया बंद का आह्वान, अमरनाथ यात्रा 2 दिन के लिए रद्द

अलगाववादियों के बंद के आह्वान के चलते प्रशासन ने रविवार को अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए रद्द करने का फैसला किया है।

अनुच्छेद 35-ए, अलगाववादियों, अमरनाथ यात्रा- India TV Hindi Image Source : पीटीआई अनुच्छेद 35-ए: अलगाववादियों ने किया बंद का आह्वान, अमरनाथ यात्रा 2 दिन के लिए रद्द

जम्मू (जम्मू-कश्मीर): अलगाववादियों के बंद के आह्वान के चलते प्रशासन ने रविवार को अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए रद्द करने का फैसला किया है। अलगाववादियों ने घाटी में बंद का आह्वान अनुच्छेद 35-ए को समर्थन देने के लिए किया है, जो राज्य को विशेष अधिकार प्रदान करता है। पुलिस के अनुसार, यहां भगवती नगर यात्री निवास से किसी तीर्थयात्री को आगे जाने नहीं दिया गया। 

उधमपुर और रामबन में विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नहीं पहुंचे जो इन दोनों जिलों से गुजरता है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में मौजूद यात्री यात्रा को जारी रखेंगे। 

28 जून को सालाना अमरनाथ की धार्मिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.71 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा, उस दिन श्रावण पूर्णिमा भी हैं। 

Latest India News