नई दिल्ली। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के उस पार चल रहे आतंकी शिविरों में इस बार कम आतंकियों की भर्ती हुई है, गुरुवार को सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने यह जानकारी दी, जनरल रावत ने दिल्ली में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बार आतंकियों की भर्ती तो कम है लेकिन जितने भी आतंकी उनके पास हैं उनको भारतीय सीमा में घुसाने के लिए ज्यादा प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में LoC पर लगभग 300 आतंकी भारतीय सीमा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा हुआ है। सेना की 15कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट ने 10 दिन पहले बताया था कि 2018 के दौरान सेना ने कुल 311 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह आंकड़ा पिछले 10 सालों में सर्वाधिक है। लेकिन भारी संख्या में आतंकवादियों के खात्मे के बाद भी सीमा पार से आतंक की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और आतंकी तैयार करने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पर आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं।
अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनरल रावत ने यह भी कहा कि 20 जनवरी को सेना को स्नाइपर राइफलों से लैस कर दिया जाएगा।
Latest India News