जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक खाई में गिरने से एक मेजर की मौत हो गई। सेना ने उन्हें सोमवार को श्रद्धांजलि दी। मेजर विकास सिंह नियमित गश्त के दौरान खाई में गिर गए थे।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि चीनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों और सभी रैंक के जवानों ने मेजर सिंह को यहां बदामीबाग छावनी में श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ बहादुर अधिकारी ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के माछिल सेक्टर में 14 अप्रैल को अपनी ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।’’
मेजर सिंह नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर में गश्त के दौरान खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बदामीबाग छावनी में सेना के 92बेस अस्पताल में भेजा गया। मेजर ने रविवार को दम तोड़ दिया।
Latest India News