श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक भारतीय जवान घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी बलों ने सोमवार शाम को उड़ी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा, "भारतीय बलों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। घायल जवान को श्रीनगर में सेना के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।" ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
जुलाई में हुई गोलाबारी में 9 सैनिक शहीद हुए
जम्मू-कश्मीर में एक महीने के अंदर नियंत्रण रेखा पर हुई पाकिस्तानी गोलीबारी में नौ सैनिक शहीद हो गए। इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हुई और 16 अन्य घायल हो गए। वहीं, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब 110 से ज्यादा मवेशी मारे गए। जबकि दो दर्जन रों से ज्यादा सहित करीब 35 ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की वजह से सीमावर्ती इलाकों के 4000 से ज्यादा लोगों को जिले के सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी।
सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में इजाफे की वजह आतंकी समूह जमात-उद-दावा के अभियान को समर्थन देना बताती है। उसका मकसद कश्मीर मुद्दे को रेखांकित करने के लिए एलओसी को और सक्रिय बनाए रखना है।
Latest India News