A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PoK पर सरकार जो आदेश करेगी उसके अनुसार काम होगा, सेना हमेशा तैयार: सेना प्रमुख बिपिन रावत

PoK पर सरकार जो आदेश करेगी उसके अनुसार काम होगा, सेना हमेशा तैयार: सेना प्रमुख बिपिन रावत

रतीय सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर सरकार जो आदेश करेगी सेना उस आदेश के साथ जाएगी

Army is always ready and will work as per government order says Army Chief, General Bipin Rawat on P- India TV Hindi Army is always ready and will work as per government order says Army Chief, General Bipin Rawat on Pok

नई दिल्ली। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर सरकार जो आदेश करेगी सेना उस आदेश के साथ जाएगी। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा तैयार है। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत से पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान के बारे में सवाल पूछा था जिसमें जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सरकार का अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

सवाल के जवाब में जनरल बिपिन रावत ने कहा ‘‘इस तरह के मामलों में सरकार फैसला लेती है, देश का संस्थान (भारतीय सेना) सरकार के आदेश के अनुसार काम करेगा, सेना हमेशा तैयार है।’’

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करना शामिल है और ‘‘हमारा अगला एजेंडा’’ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है। सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर कहा, ‘‘यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है। यह एक स्वीकार्य रुख है।’’

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किये गए दुष्प्रचार अभियान पर सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हैं।’’ सिंह ने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मिलने वाले लाभों को लेकर ‘‘खुश’’ है

Latest India News