भारत आज अपना 70वां आर्मी डे मना रहा है। भारतीय सेना के साथ-साथ पूरा देश सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को बधाई दी है। भारतीय सेना हर साल 15 जनवरी को थल सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने आर्मी डे के मौके पर सेना की सलामी ली।
LIVE UPDATES -
- आर्मी चीफ ने दिया पाकिस्तान को अल्टीमेटम।
- पाकिस्तान ने मजबूर किया तो हम कड़ी कार्यवाई करेंगे- रावत
- सोशल मीडिया का गलत उपयोग हो रहा है।
- पाकिस्तान सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है- रावत
- पाकिस्तानी सेना आतंकियों की मदद करती है- रावत
- आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा पाकिस्तान के सीजफायर का जवाब देते रहेंगे।
- शहीदों के परिवारों को किया जा रहा है सम्मानित।
- आज से 70 साल पहले यह कमान कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (केएम करिअप्पा) को दी गई थी। उन्होंने कई साल भारत का नेतृत्व किया।
- इस दिन भारतीय सेना उस दिन को याद करती है जब भारतीय सेना पूरी तरह से आजाद हो गई और सेना की कमान पहली बार एक भारतीय को सौंप दी गई थी।
- समारोह में अलग-अलग रेजिमेंट की टुकड़ियां मौजूद।
राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार सुबह ट्वीट कर सेना को याद किया। उन्होंने लिखा, 'सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवारजनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकता है, क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्ने और सतर्क रहते हैं।'
Latest India News