नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब दिया है। आर्टिकल 370 हटाने पर इमरान ने कहा था कि पुलवामा जैसा अटैक दोबारा हो सकता है। इस पर आर्मी चीफ ने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह तैयार है। वो किसी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'यदि विरोधी एलओसी को सक्रिय करना चाहता है, तो यह उसकी इच्छा है। हर कोई एहतियाती तैनाती करता है, हमें इसके बारे में बहुत ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है तो हमें हमेशा तैयार रहना होगा।'
उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर को दोबारा जन्नत बनाने के लिए सरकार से लेकर सेना तक साभी कोशिश कर रहे हैं। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के लोगों से रिश्ते अब 70 के दशक जैसे मजबूत होंगे।
Latest India News