A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्‍मू कश्‍मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने 25 किलो आईईडी नष्‍ट किया

जम्‍मू कश्‍मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने 25 किलो आईईडी नष्‍ट किया

सेना के बम निरोधक दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर खुदवानी पुल के पास लगाए गए 25 किलो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को नष्ट कर दिया।

<p>INDIAN ARMY</p>- India TV Hindi INDIAN ARMY

भारतीय सेना की मुस्‍तैदी ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना के बम निरोधक दस्‍ते ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग 11 पर खुदवानी पुल के पास लगाए गए 25 किलो इंप्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (आईईडी) को नष्‍ट कर दिया। 21 नवंबर को सेना की विजिलेंस टुकड़ी की जांच में हाइवे पर आईईडी होने का पता चला था। इसके बाद इलाके को खाली करा कर सेना के बम निरोधक दस्‍ते को बुलाया गया। 

खतरा होने के बाद भी बम निरोधक दस्‍ते ने जमीन के नीचे गाड़े गए आईईडी को बाहर निकाला। आतंकियों ने यह बम दो सिलेंडर आकार के कंटेनर में रखा था। सेना के मुताबिक एक कंटेनर में 15 किलो और दूसरे में 10 किलो विस्‍फोटक थे। दस्‍ते ने इसे उसी स्‍थान पर नष्‍ट कर दिया।  

सेना के मुताबिक यदि समय रहते बम को नष्‍ट न किया होता तो यहां पर जान माल का भारी नुकसान हो सकता था। आतंकियों की कोशिश इस विस्‍फोट के जरिए घाटी में तेजी से सुधरते माहौल को खराब करने की थी। 

Latest India News