नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार (23 जून) को ट्विट कर कहा कि 'रेलवे कोच में भर्ती कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली के अस्पतालों में राज्य सरकार के आग्रह पर 8000 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं।'
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक अन्य ट्विट में कहा कि 'मैं दिल्ली के लोगों को जानकारी देना चाहता हूं कि कोरोना के मरीजों के लिए 1000 बिस्तरों और 250 आईसीयू वाला अस्पताल डीआरडीओ और टाटा ट्रस्ट मिलकर तैयार कर रहे हैं। यह अस्पताल सुरक्षाबलों के हाथ में होगा, यह कोविड केयर सेंटर अगले 10 दिनों में तैयार हो जाएगा।'
Latest India News