A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर में भगवान शंकर की छठी शताब्दी की दुर्लभ पत्थर की गढ़ी प्रतिमा मिली

कश्मीर में भगवान शंकर की छठी शताब्दी की दुर्लभ पत्थर की गढ़ी प्रतिमा मिली

कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके हारवाना में तलाब की खुदाई के दौरान दुर्लभ एकमुखी पत्थर से बनी भगवान शंकर की मूर्ति मिली। इसे छठी शताब्दी की मूर्ति बताया गया है।

lord shiva- India TV Hindi lord shiva

श्रीनगर: कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके हारवाना में तलाब की खुदाई के दौरान दुर्लभ एकमुखी पत्थर से बनी भगवान शंकर की मूर्ति मिली। इसे छठी शताब्दी की मूर्ति बताया गया है।

यह आवक्ष मूर्ति की ऊंचाई करीब 2.5 फुट की है। पुलिस ने इसे अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है। पुरातत्व विभाग के निदेशक मोहम्मद शफी जाहिद ने कहा कि यह पहली बार है कि कश्मीर से इस तरह की मूर्ति बरामद किया गया।

उन्होंने कहा, यह भगवान शंकर एक मुखी प्रस्तर मूर्ति मिली है जो छठी सदी की है। हारवाना इलाका ऐतिहासिक स्थल के लिए मशहूर है।

इससे पहले भगवान शिव की दुर्लभ पत्थर की मूर्ति शोपियां के वाची में मिली थी। मूर्ति मलहोत्रा में नाला रामबरा से उस समय मिली थी, जब वहां से रेत निकाली जा रही थी।

 

Latest India News