श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल जंगल में बुधवार को सुरक्षा बलों ने अंसार गजवातुल हिंद (एजीएच) के एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के बरानपत्री वन्य क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी ने बताया, ‘‘ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। वहीं सुरक्षा बलों में से कोई हताहत नहीं हुआ।’’
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पहले लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा था और उसके बाद वह एजीएच में शामिल हो गया। एजीएच का गठन जाकिर मूसा ने किया था। उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शाबिर सुरक्षा प्रतिष्ठानों और नागरिकों पर हमले करने के कई आतंकी अपराधों में वांछित था। वह क्षेत्र में आतंकवादी हमलों का षड्यंत्र रचने और उसे अंजाम देने वाले समूह का हिस्सा था।’’
Latest India News
Related Video