A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिवराज के गृह जिले में एक और किसान ने खुदकुशी की

शिवराज के गृह जिले में एक और किसान ने खुदकुशी की

पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है कि किसान ने आत्महत्या क्यों की, पर उसके परिजनों का कहना है कि उस पर काफी कर्ज था। बीते 18 दिनों में पूरे राज्य में 30 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

Shivraj- India TV Hindi Shivraj

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार को एक किसान ने अपने खेत में लगे पेड़ से लटककर जान दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बीते 18 दिनों में किसान की आत्महत्या का यह सातवां मामला है। पुलिस के अनुसार, बिलकिसगंज थाने के इमलीखेड़ा में किसान मारिया बारेला (50) के गुरुवार सुबह एक पेड़ से लटक कर जान दे दी। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है कि किसान ने आत्महत्या क्यों की, पर उसके परिजनों का कहना है कि उस पर काफी कर्ज था। बीते 18 दिनों में पूरे राज्य में 30 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

सीहोर में बीते 18 दिनों में इससे पहले जो छह किसान खुदकुशी कर चुके हैं, उनमें मुख्यमंत्री चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी के किसान शत्रुघन मीणा, दोहरा थाना क्षेत्र के जिमोनिया खुर्द में बंशीलाल (54), जजना गांव के दुलीचंद्र, नसरुल्लागंज के लाचौर गांव के मुकेश यादव (23), सिद्दीकीगंज थाना क्षेत्र के बापचा गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान खाजू खां और इच्छावर तहसील के पालखेड़ी गांव के किसान बाबू लाल (40) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News