नई दिल्ली: पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने आज कहा कि भारत पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या पहली बार एक करोड़ के आंकड़े के पार गई है। उन्होंने नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलाजी (एनसीएचएमसीटी), नोएडा द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा कि इस क्षेत्र में 2017 में 15.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि भारत में अकेले पर्यटन क्षेत्र ने वर्ष 2017 में 27.7 अरब अमेरिकी डॉलर (180379 करोड़ रूपये) अर्जित किए तथा जीडीपी में 6.88 प्रतिशत का योगदान किया। इस क्षेत्र ने कुल रोजगार के रूप में 12 .36 प्रतिशत का योगदान दिया।
अल्फोंस ने कहा, ‘‘ 2017 में 15.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ भारत पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा पहली बार एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। सरकार की समग्र नीतियों विशेषकर विशिष्ट देशों के लिए ई-वीजा प्रदान करने और वीजा आन अराइवल के चलते आने वाले समय में इस क्षेत्र में भारी विकास होना संभावित है।’’
उन्होंने कहा कि भारत के असाधारण सांस्कृतिक परिवेश, मनोरम प्राकृतिक स्थलों, वन्यजीव तथा धार्मिक परिपथों के चलते विदेशी नागरिक अब बड़ी संख्या में भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
Latest India News